चाट व्यवसायी की घर में घुस कर हत्या

लखनऊ (सुल्तान संवाददाता) लखनऊ राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के न्यू हैदरगंज निवासी विक्रेता शत्रुघ्न राठौर राजाजीपुरम के डी ब्लॉक में परदेसिया चाट हाउस के नाम से अपनी दुकान चलाता था। रविवार की रात शत्रुघ्न राठौर के घर में घुस कर किसी ने उनकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात शत्रुघ्न राठौर कमरे में अकेले सो रहे थे। घर की दूसरी मंज़िल के कमरे की सिटकनी खुली थी। पीछे के कमरे में शत्रुघ्न राठौर की चार बेटियाँऔर पत्नी सो रही थी। हमलावर ने पहले कमरे के दरवाजे को बाहर से बन्द कर दिया था। शत्रुघ्न राठौर के कमरे से अचानक चीखने-चिल्लाने की आवाज़ सुनकर परिजनों ने कमरे से बाहर आने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बाहर से बन्द होने की वजह से परिवारीजन कमरे से बाहर नहीं आ सके। परिवार वालों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गये। परिवार वालों ने फोन करके पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों ने इकट्ठा होकर बगल का घर खुलवाकर छज्जे पर पहुँचे तब तक हत्यारा शत्रुघ्न राठौर की हत्या करके फरार हो चुका था। परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करके जानकारी जुटाई। सूचना पाकर डी०सी०पी० विश्वजीत श्रीवास्तव, ए०सी०पी० चौक राज कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुँच कर जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किया जाना लग रहा है। सूचना पर पहुँची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए।  पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद हत्यारे की तलाश में जुटी है।