दलित महिला की बेरहमी से हत्या

बाराबंकी (सुल्तान संवाददाता) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के लहसी गाँव में बीते शनिवार को एक दलित 35 वर्षीय विधवा महिला मीना का खून से लतपत शव मिला। जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर में मीना घर से शौच के लिए कहकर निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस न आने पर मीना का देवर राजू उसे ढूंढ़ने निकला तो मीना का खून से लथपथ शव राम मनोहर के आलू के खेत में मिला। मीना का गला धारदार हथियार से कटा गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र दस घण्टे में मीना के हत्यारे सर्वेश वर्मा को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में सर्वेश वर्मा ने बताया कि मीना तीन बच्चों की माँ और विधवा महिला थी। मीना और सर्वेश वर्मा के बीच करीबी सम्बन्ध थे। दोनों की फोन पर बातचीत होती रहती थी। इसी बीच मीना ने सर्वेश से काफी रुपये उधार लेने के कुछ वक़्त बाद मीना ने सर्वेश से सम्बन्ध ख़त्म कर लिए और सर्वेश का नम्बर भी ब्लॉक कर दिया। इसके अलावा मीना ने गांव में सर्वेश की बुराई भी करने लगी। इसी अपमान से गुस्साए सर्वेश वर्मा ने मीना की हत्या की योजना बनाकर मीना को मौत के घाट उतार दिया।