सर्राफा व्यवसायी को लूट के दौरान मारा हथौड़ा

लखनऊ (सुल्तान संवाददाता) लखनऊ राजधानी की बाजार खाला कोतवाली क्षेत्र में बुलाकी अड्डा चौराहा तालकटोरा स्थित त्रिवेणी ज्वेलर्स के मालिक सर्राफा व्यवसायी सुरेश अग्रवाल को अपने साथ हो रही लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने सुरेश अग्रवाल पर हथौड़े से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। घायल सर्राफा व्यवसायी सुरेश अग्रवाल ने चार अज्ञात लुटेरों हमला करने और लूटने का आरोप लगाया है। सर्राफा व्यवसायी ने बताया कि तालकटोरा रोड पिलर नम्बर 12 के सामने शुक्रवार शाम चार अज्ञात लुटेरों ने उन्हें लूटने की कोशिश की उनके विरोध करने पर लुटेरों से उनपर हथौड़े से हमला कर घायल कर दिया। घायल सर्राफा व्यवसायी के बेटे नीतीश का कहना है कि उनको ट्रामा सेन्टर ले गये थे, लेकिन ट्रामा सेन्टर में उनका इलाज न होने के कारण उन्हें आईकॉन हॉस्पिटल ले जाया गया वहाँ उनका ऑपरेशन हुआ है। सर्राफा व्यवसायी के बेटे ने यह भी बताया कि घटना की जानकारी डायल 112 पर दी थी, घटना थाना बाजार खाला की है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।