मथुरा जिले के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक गोवर्धन के नगला भूरिया निवासी रनवीर सिंह राधा कृष्ण प्राइवेट लिमिटेड में चालक के पद पर कार्यरत है। वह शनिवार सुबह पिकअप में प्रिंटिंग रोल लेकर सोनीपत और बागपत के लिए निकला था। शाम को करीब सात बजे वह वापस आ रहा था। तभी रास्ते में बादली कट के पास तीन युवकों ने उसे हाथ देकर रोका और होडल जाने के लिए कहा। रनवीर सिंह ने तीनों को अपने पिकअप डाले में बैठा लिया। कुछ दूर जाने के बाद तीनों ने शौच के बहाने पिकअप रुकवाई और तमंचे के बल पर तीनों ने पिकअप चालक रनवीर सिंह को बन्धक बना कर उससे दो हज़ार रुपये, मोबाइल फोन और पिकअप लूट कर चालक को उसके पिकअप में बैठाकर वहाँ से भाग निकले। रास्ते में के०एम०जी० रोड पर चालक को फेंक कर मथुरा की तरह फरार हो गये। इसके बाद चालक ने हरियाणा के हथीन थाने में मुकदमा दर्ज कराया। हरियाणा पुलिस ने देर रात मथुरा एस०एस०पी० शैलेश कुमार पाण्डेय को सूचना दी कि बदमाश पिकअप लूट कर मथुरा की तरफ भागे हैं। सूचना मिलते ही एस०एस०पी० शैलेश कुमार पाण्डेय ने हाईवे के किनारे के थानों को अलर्ट कर दिया। कृष्णानगर चौकी प्रभारी विक्रान्त तोमर ने बैरियर लगाकर बदमाशों को रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाश बैरियर तोड़ते हुए पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश करते हुए पुलिस के हाथों से बच कर भाग निकले। की। बदमाशों का पीछा कर स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार शर्मा ने इसकी सूचना रिफाइनरी थाना प्रभारी सोनू कुमार को दी। सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाना प्रभारी ने टीम के साथ थाने के आगे बैरियर लगाने के अलावा हाईवे पर बाद रेलवे पुल पर भी बैरियर लगा दिये। बदमाश थाने के सामने से तो भाग निकले लेकिन बाद रेलवे पुल पर बैरियर देख बदमाशों ने बाद रेलवे स्टेशन की सर्विस रोड पर गाड़ी दौड़ा दी। आगे जगह न मिलने पर बदमाशों ने गाड़ी रोक कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में लखन और आशीष के दोनों पैरों में और शकील के एक पैर में गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गये। घायल होने के बाद भी बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते रहे, लेकिन स्वाट टीम व थाना रिफाइनरी पुलिस ने उन्हें घेर कर दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से तीन तमंचे, कारतूस और लूट की पिकअप बरामद हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों में से एक ने अपना नाम लखन उर्फ कल्लू और दूसरे ने अपना नाम आशीष निवासी निजामपुर मोहल्ला, थाना पिहानी, जिला हरदोई, व तीसरा बदमाश ने अपना नाम पिहाई निवासी शकील बताया है। लखन उर्फ कल्लू पर हरदोई जिले के विभिन्न थानों में 11 मुकदमे तथा हरियाणा के थाना हथीन में एक मुकदमा दर्ज है। आशीष उर्फ वीरेन्द्र पर हरदोई के थाना पिहानी में तीन और हरियाणा के थाना हथीन में एक मुकदमा दर्ज है। शकील पर भी हरियाणा के थाना हथीन में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने घायल तीनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार